The prestigious magazine Forbes has named Kanhaiya Kumar and Prashant Kumar in the list of top-20 influential personalities in the world. In the Forbes list, Kanhaiya Kumar, former president of JNU Student Union, is placed 12th, while JDU vice-president Prashant Kishor is ranked 16th. Haryana Deputy-CM Dushyant Chautala has also been included in the list.
दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स ने कन्हैया कुमार और प्रशांत कुमार को दुनिया के टॉप-20 निर्णायक लोगों की सूची में शुमार किया है। फोर्ब्स की लिस्ट में जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार 12वें, जबकि जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को 16 वें पायदान पर रखा गया है। हरियाणा के डिप्टी-सीएम दुष्यंत चौटाला को भी लिस्ट में शामिल किया गया है।
#ForbesList #ForbesMagazine #KanhaiyaKumar